सीयूएसबी के राजनीतिक अध्ययन विभाग में विकसित भारत@2047 पर कार्यशाला
सीयूएसबी के राजनीतिक अध्ययन विभाग में विकसित भारत@2047 पर कार्यशाला

जे टी न्यूज़, गया : दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के राजनीतिक अध्ययन विभाग ने “विकसित भारत2047: वॉइस ऑफ यूथ विषय” पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया है। जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यशाला अंतर्गत निबंध एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता के द्वारा 2047 तक भारत का विश्व में स्थान एवं उसमे युवाओं के भागीदारी पर चर्चा कि गई है इस आयोजन की अध्यक्षता राजनीतिक अध्ययन विभाग के

विभागाध्यक्ष एवं सामाजिक विज्ञान व नीति पीठ के अधिष्ठाता प्रो. प्रणव कुमार ने की है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक, सैन्य एवं तकनीकी व प्रौद्योगिकी में द्रुत गति से विकास कर रहा है। प्रो. प्रणव ने यह आशा जताई कि भारत में 2047 तक विकसित भारत होने की असीम संभावनाएं हैं ।इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अंजू हेलेन बारा ने कहा कि किसी भी देश के विकास में अहम योगदान युवाओं का होता है और भारत एक युवा देश है। अगर युवा अपनी भूमिका समझें और उसका निर्वाह करें तो 2047 तक हम जरूर विकसित होंगे। इस मौके पर विभाग को अन्य प्राध्यापक डॉ प्रवीण कुमार,

डॉ सुमित कुमार पाठक एवं डॉ पवन कुमार सिंह ने भी अपने विचार छात्र- छात्राओं के समक्ष साझा किए हैं कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने विकसित भारत 2047 पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए विभाग को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ हमारे विद्यार्थी विकसित भारत की संकल्पना से रूबरू होंगे बल्कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की दक्षता व क्षमता को नया आायाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वो देश निर्माण में तथा भारत को विकसित भारत बनाने में योगदान दे सकेंगे।


