नेहरू युवा केंद्र ने युवा दिवस सप्ताह समारोह कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

नेहरू युवा केंद्र ने युवा दिवस सप्ताह समारोह कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

जे टी न्यूज़, खगड़िया : युवा देश के कर्मधार, संघर्ष कर अपनी पहचान बनानी चाहिए – जितेन्द्र यादव। विवेकानंद जी के सिद्धांत उठो जागो संघर्ष करे तब तक जब तक की मंजिल न मिल जाए को अपनाना चाहिए – बी एल यादव।

युवा को शिक्षा, संस्कार व समाजसेवा में भी योगदान करनी चाहिए – पाण्डव कुमार। नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय परिसर खगड़िया में नेहरू युवा केंद्र,खगड़िया बिहार द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ति के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम दिनांक-12.01.2024 से 19.01.2024 तक कि समापन सह पुरुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधान परिसद प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि डेनजरस डांस एकेडमी निदेशक सुमीत कुमार, नाई समाज के प्रदेश मीडीया प्रभारी सह पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर पाण्डव कुमार, लेखा एंव कार्यक्रम सहायक बी०एल० यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चौथम गौरब कुमार,

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खगड़िया गुलशन कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुख्यालय डोली कुमारी के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द के चलचित्र पर मल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलीत कर किया गया ।
मंच संचालन करते हुए बी०एल० यादव द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को फुल माला एवं मोमेंटो से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गाण राखी कुमारी, अंजली कुमारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में बी० एल० यादव ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा 12.01.2024 से 18.01.2 18.01.2024 तक राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम के दौड़ान संचालित कार्यक्रमों की उल्लेख करते हुये विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को उत्साहबर्धक कथनों से प्रेरित करते हुये स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन एवं सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुऐ स्वामी विवेकानन्द के आर्दश को अपनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्वामी जी के द्वारा कहे गये शब्द उठो जागो संघर्ष करों तबक संघर्ष करते रहो जब तक मंजील की प्राप्ति ना हो जाये को भी दोहराए। सुमीत कुमार अपने सम्बोधन में युवाओं की प्रतिभा पर उल्लेख करते स्वामी जी के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए उनके मार्ग पर चलने की अपील करते हुए संघर्शील बनने हेतु प्रेरित किये। पाण्डव कुमार ने कहा स्वामी विवेकानन्द के जयन्ति को वास्विक रूप में उनके आर्दश को अपना कर ही वास्तविक जयन्ति का अर्थ निकलेगा। स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो की धरती पर स्थापित कर भारत की गौरव को बढाया। युवाओं को शिक्षा, संस्कार व समाजसेवा में भी योगदान करनी चाहिए। माता पिता की सेवा करना और समाज में सहयोग करना हम सब को कर्तव्य की तरह करनी चाहिए ।तभी हमारा देश धार्मिक व विकसीत देश बनेगा।

मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने कहा स्वामी विवेकानन्द के तीन सिद्धान्तो को अवश्य अपनानी चाहिए निर्भय बनों ,आत्म विश्वासी बनों ,शब्दो पर विश्वास करों ,भाई बहनों को निडर होने की महत्ता पर चर्चा किया। तथा उठो जागो तब तक संघर्ष करते रहो जब तक लक्ष्य आपके करीब नही हो जाती बताते हुए , स्वामी जी के आर्दश को अपनाने हेतु प्रेरित किया । लेखापाल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्याओं में चयनित प्रतभागियों को मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि द्वारा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र, मोमेंटो ,मेडल से सम्मानित किया गया । अन्त में खेल जगत के रौशन एंव युवाओं को ग्रामीण खेल के प्रति प्रेरणा देने वाले नेहरू युवा केन्द्र, खगड़िया, बिहार का उल्लेख करते हुए प्रकाश कुमार राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायक सह जिला कबड्डी कोच खेल की भावना के साथ समाज की एकता एवं अखण्डता पर जोड़ देते हुऐ स्वामी विवेकानन्द को आर्दश पर चलने हेतु प्रेरित किया। श्री पाण्डव कुमार ने उपस्थित अतिथि को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आभार एवं उपस्थित युवाओं को धन्यवाद देते हुऐ संचालक के अनुमती से कार्यक्रम की समाप्ति का उदघोषणा किया।

 

Related Articles

Back to top button