बदले गए जिले के अंचलाधिकारी

बदले गए जिले के अंचलाधिकारी

जे टी न्यूज, मधुबनी: तीन वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत मधुबनी जिले के सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को स्थानांतरित कर नए पदाधिकारियों का पदस्थापन कर दिया गया है। इस संबंध में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमिपुत्र विभाग ने अधिसूचना जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित अंचल कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। अंचल अधिकारी डंडारी के सीओ कुमार अभिषेक को राजनगर, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सेखपुरा अमर कुमार चौधरी को सी ओ लौकही, सी ओ हरलाखी निवेश कुमार को सीओ मधवापुर, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्णियां धर्मदेव चौधरी को सीओ बेनेडिक्ट, सीओ पुनपुन पटना कुमारी सुजाता को सीओ जयनगर,

 

सीओ बासोपट्टी हर्षहरि को सीओ रहिका,सीओ मनसाही शशांक सौरभ को सीओ घोघरडीहा, सीओ बेनीपट्टी पूजा कुमारी को सीओ बासोपट्टी, सीओ बनमनखी अर्जुन कुमार विश्वास को सीओ फुलपरास, सीओ रजौन प्रशांत कुमार झा को सीओ झंझारपुर, सीओ मैनाटार कुमार राजीव रंजन को सीओ लदनियां,

 

सीओ बेलची लीलावती कुमारी को सीओ बाबूवरही,सीओ ढाका रीना कुमारी को सीओ हरलाखी, सीओ सदर पटना नीतीश कुमार को सीओ मधेपुर,सीओ परिहार दीपांकर कुमार को सीओ बिस्फी, सीओ बलरामपुर ऋतु सोनी को सीओ लखनौर, सीओ मोहनियां प्रियदर्शनी को सीओ अंधराठाढी, सीओ छौराही विजय प्रकाश को सीओ खुटौना एवं सीओ मुरलीगंज मुकेश कुमार सिंह को सीओ पंडौल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button