75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन, सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन, सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर परिसर में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार के कर कमलों द्वारा झंडोतोलन किया गया और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, गणमान्य अतिथियों, आम नागरिकों,छात्र व छात्राओं, एन एस एस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश 26 जनवरी 1950 से गणतंत्र दिवस मना रहा है और उसी दिन से इस व्यवस्था के तहत हम अपने अधिकार और कर्तव्य का पालन करते आ रहे हैं।आज विकसित राष्ट्र की ओर हमलोग अग्रसर हैं और निश्चित रूप से हमें सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, सेहत केंद्र व खेलकूद विभाग के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य, एन. एस.एस. जिला नोडल पदाधिकारी,समस्तीपुर डॉ. लक्ष्मण यादव, खेल पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार सिन्हा एवम सम्मानित शिक्षकों डॉ.दिनेश प्रसाद,

डॉ.सूर्य प्रताप व डॉ.सुनील कुमार पंडित के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल, कप, मोमेंटो,डायरी तथा कलम से सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। साथ ही नए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.संतोष कुमार व नवनियुक्त बर्सर डॉ.लक्ष्मण यादव को श्री राघवेन्द्र कुमार के द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

इस प्रकार इस अवसर को साक्षी मानते हुए महाविद्यालय परिवार ने इस संस्थान को नई व्यवस्था के तहत ऊंचाइयों तक ले जाने को संकल्प और नया अध्याय बनाने का मन बनाया है।

Related Articles

Back to top button