एसएसबी द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
एसएसबी द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज़, परसा:
एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाह्य सीमा चौकी परसा के जिम्मेवारी इलाके में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, परसा में संयुक्त पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें राजकीय पशु पालना विभाग मधुबनी के डॉक्टर राजेश कुमार (पशु चिकित्सा अधिकारी ), डॉक्टर महावीर प्रसाद (TVO) मधवापुर, जिला कृषि अधिकारी ललित कुमार चौधरी (मधुबनी) एवं 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के पशु चिकित्सा कर्मियों द्वारा कुल 347 मवेशियों को इलाज किया गया है। इस चिकित्सा Financial में कुल 14816/- कीमत की दवाइयाँ का निशुल्क वितरण किया गया है ।

इस दौरान डॉ० राजेश कुमार ( पशु चिकित्सा) ने ग्रामीणों को मवेशियों में होनेवाली बिमारियों के विषय में अवगत कराया एवं उनसे बचाव के उपाय भी ग्रामवासियों को बताए, तथा जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी दिया गया। सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।
