कार से शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार
कार से शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, मधुबनी:
भारी मात्रा में लदनिया थाना अंतर्गत खाजेडीह गांव से 342 लीटर नेपाली देसी शराब कार से बरामद किया गया है। साथ ही मौके पर शराब तस्कर को पकड़ने में उत्पाद विभाग कामयाब हुए। उक्त कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। शराब तस्कर की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के यौगिया गांव वार्ड संख्या दो निवासी इंद्र यादव का पुत्र मनीष कुमार के तौर पर हुई है।

जब्त शराब मामले कि पुष्टि करते उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने बताया की तस्कर मनीष कुमार भारी मात्रा में शराब तस्करी कर रहा था। जहां इनकी तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई किया गया। जहां कार के साथ शराब व तस्कर को मौके पर पकड़ा गया। बताया की शराब को जप्त कर लिया गया। वही तस्कर के विरुद्ध नियमनुसार कारवाई किया जा रहा है।




