नप प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान बतौर जुर्माना वसूले 20 हजार रूपये

नप प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान बतौर जुर्माना वसूले 20 हजार रूपये


जे टी न्यूज़, जयनगर : जयनगर नगर पंचायत प्रशासन ने शहर के मेन रोड में जाम समस्या से निदान को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। ईओ कुमारी हिमानी के नेतृत्व ने नगरकर्मियो ने मेन रोड के सड़को पर दुकानदारो द्वारा दुकान से बढ़ाकर लगाये गये दुकानो से अतिक्रमण हटाकर जुर्माने की कारवाई किया। साथ ही सड़को पर लगे ठेले फुटकर समेत यत्र तत्र लगे बाइको से भी जुर्माने की कारवाई किया। ईओ कुमारी हिमानी,एसआई मो.फहीमुद्दीन अंसारी ने दुकानदारों व अतिक्रमणकरियो से अपील किया कि वे सड़को को अतिक्रमण न करे। दुकानों के आगे बढ़ाकर अतिक्रमण से जाम समस्या उत्पन्न होती है।

शहर को जाम समस्या से निजात को ले सभी का सहयोग जरूरी है। जुर्माना वसुलना नप का कार्य नही है। उन्होंने सड़को पर फुटकर समेत अन्य ठेले लगाने वालो को चेतावनी दिया कि सड़को पर अतिक्रमण करने पर ठेले व समानो को जब्त कर जुर्माने की कारवाई किया जाऐगा। इधर अभियान से अतिक्रमणकरियो में हड़कंप है।

Related Articles

Back to top button