मंत्री विजय चौधरी के बयान पर भड़की राजद प्रत्याशी बीमा भारती, निकाली भड़ास
जदयू के रहमो-करम से विधायक नहीं बनी: बीमा भारती
मंत्री विजय चौधरी के बयान पर भड़की राजद प्रत्याशी बीमा भारती, निकाली भड़ास
जदयू के रहमो-करम से विधायक
नहीं बनी: बीमा भारती
इस बार पूर्णिया में लालटेन जलेगा। तीर हवा में उड़ जाएगा।

पूर्णिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई बीमा भारती को राजद की ओर से प्रत्याशी बनाए
जाने पर सियासी घमासान मचा है। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, बीमा भारती पर खूब बरसे। बीमा भारती पर जुबानी हमला बोलते हुए विजय – चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें विधायक और फिर मंत्री बनाया वो पार्टी के सिद्धांतों को भूल गईं। जनता चुनाव में इसका जवाब देगी।
मंत्री विजय चौधरी के इस बयान पर पलटवार – करते हुए बीमा भारती ने कहा कि वे बुजुर्ग हो चले हैं, उन्हें खुद पर संयम होना चाहिए। वे किसी की रहमो करम से विधायक नहीं बनीं, बल्कि इससे पहले – निर्दलीय और फिर राजद से भी जीत चुकी हैं। राजद उनका घर है। वे वापस लौट कर अपने घर आई हैं।
दरअसल, मंत्री विजय चौधरी आज एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के नॉमिनेशन में शामिल होने पूर्णिया पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री लेसी सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीमा भारती पर खूब हमला बोला। मंत्री विजय चौधरी संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि बीमा भारती कहती हैं कि पार्टी में पिछड़े और अतिपिछड़े का – आदर नहीं, तो फिर वो विधायक और फिर मंत्री – कैसे बनीं।

पार्टी ने बहुत सम्मान दिया। दो बार विधायक बनाकर विधानसभा भेजा और मंत्री भी बनाया। वो जवाब दें उन्हें इससे पहले किसने मंत्री बनाया। कैबिनेट मंत्री बनी और राजनीति की ऊंचाईयों तक पहुंची। इस चुनाव में जनता न्याय करेगी। वहीं इंडी गठबंधन पर बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा कि बिना सिद्धांत और विचारधारा के चलाए जाने वाले गठबंधन का यही हसरत होता है। नॉमिनेशन का – वक्त आ गया लेकिन न तो समय पर सीट शेयरिंग हो सकी और न टिकट फाइनल हो पाया। मंत्री विजय चौधरी का ये बयान सुनते ही राजद प्रत्याशी बीमा भारती भड़क गईं। इसके बाद विजय चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए बीमा भारती ने कहा कि वे जदयू के रहमो करम से विधायक नहीं बनीं। पिछले 5 टर्म से उन्हें रुपौली विधानसभा की जनता का प्यार जदयू के भरोसे नहीं मिल रहा। इससे पहले वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी अपनी जीत दर्ज की थी। राजद की टिकट पर – भी उन्होंने चुनाव जीता है। वे बुजुर्ग हो चले हैं इस – नाते अपने उम्र का ख्याल करें। अपनी बातों पर संयम रखें। उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना – चाहिए। राजद उनका घर था, वे बस इतना ही
जानती हैं कि राजद में लौटने के साथ ही वे वापस – अपने घर लौट आईं हैं।

घर लौटकर बेहद सुखद – एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा इस बार पूर्णिया में लालटेन जलेगा। तीर हवा में उड़ जाएगा। इंडी प्रत्याशी बीमा भारती ने ये पलटवार शहर के नवीन नगर स्थित युवा राजद के सम्मान समारोह के मौके पर किया। राजद की ओर से पूर्णियां लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा के बाद बीमा भारती का ये पहला कार्यक्रम है। इस दौरान
जिलाध्यक्ष नवीन यादव और प्रदेश महासचिव अभय सिन्हा ने बुके देकर जोरदार स्वागत किया।

