पूर्व कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय को पैतृक विश्वविद्यालय में वापसी पर दिया गया बधाई और शुभकामनाएं
पूर्व कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय को पैतृक विश्वविद्यालय में वापसी पर दिया गया बधाई और शुभकामनाएं

जे टी न्यूज़ ,दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. घनश्याम राय को बिहार के माननीय राज्यपाल-सह- कुलाधिपति के आदेश से 18 अगस्त, 2021 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना का कुलसचिव नियुक्त किया गया था। डॉ. राय को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 18 अगस्त, 2021 को तीन वर्षों के लिए ग्रहणाधिकार के माध्यम से योगदान करने की अनुमति दी थी। उन्होंने 19 अगस्त, 2021 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति के समक्ष कुलसचिव पद पर योगदान दिया था। पुनः 09 अगस्त, 2022 को माननीय कुलाधिपति ने डॉ. राय को पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में स्थानांतरित कर दिया। डाॅ राय ने 10 मई, 2022 को पूर्णियाँ विश्वविद्यालय में छुट्टी के दिन कुलपति के समक्ष योगदान दिया था। बिहार के माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय ने 21 मार्च, 2024 को डॉ. राय को कुलसचिव के पद से विरमित कर, उनके मूल पद पर योगदान करने का आदेश दिया।

डॉ. राय ने 22 मार्च, 2024 को पूर्वाह्न में छुट्टी के दिन, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलसचिव कार्यालय में योगदान समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने अपने मूल पद यानी विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में योगदान दिया। चूँकि होली के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय, 22 मार्च से 27 मार्च तक बंद था। 28 मार्च को विश्वविद्यालय खुलने के बाद, उन्होंने रजिस्ट्रार को एक पत्र सौंपकर ग्रहणाधिकार को रद्द करने और विभाग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। विभाग में उपस्थिति के दौरान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव, डाॅ मुकुल बिहारी वर्मा, राजेश रंजन, शोधार्थी सद्दाम हुसैन, छात्र रूपेश कुमार, विभाग के कर्मचारी प्रताप और विकास, टीएनबी विश्वविद्यालय, भागलपुर में कार्यरत अतिथि शिक्षक डाॅ संतोष कुमार राय आदि उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर मुनेश्वर यादव के कार्यकाल में विभाग की उपलब्धियों को भ्रमण कर देखा गया।

बगल में स्थित विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रसाद,उपाचार्य डाॅ ए के गुप्ता और बाॅटनी विभाग के प्राध्यापक डाॅ गजेन्द्र प्रसाद,शिक्षकेत्तर कर्मचारी डाॅ रंजीत पासवान आदि से उनके विभाग में जाकर शिष्टाचार भेंट किया गया। सभी ने डाॅ राय को पैतृक विश्वविद्यालय में वापसी पर बधाई और शुभकामनाए दिया। डाॅ राय ने सभी के प्रति आभार सह धन्यवाद ज्ञापित किया।
