सीपीआईएम पटना जिला कमिटी की बैठक संपन्न

सीपीआईएम पटना जिला कमिटी की बैठक संपन्न


जे टी न्यूज़, पटना : खगड़िया लोकसभा से सीपीआईएम उम्मीदवार संजय कुमार के 15 अप्रैल के नामांकन समय पटना जिला के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। महागठबंधन दलों के उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रचार प्रसार आरंभ करने का फैसला! सीपीआईएम पटना जिला कमिटी की बैठक आज सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता तथा राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई! बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि खगड़िया लोकसभा चुनाव में सीपीआईएम उम्मीदवार संजय कुमार द्वारा 15 अप्रैल के नामांकन के समय पटना जिला के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे! पटना जिला में तीन संसदीय क्षेत्र पटना साहिब, पाटलिपुत्र, मुंगेर में महागठबंधन दलों के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार- प्रसार, बैठक आरंभ करने का फैसला लिया गया! बैठक में अतिक्रमण के नाम पर फूटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने की निन्दा करते हुए फूटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगाई जाए तथा उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग जिला पदाधिकारी से किया गया! पटना जिला के सांसद के कार्यकाल से पटना के आमलोगों में काफी आक्रोश है! पटना जिला में विकास गति को तेज करने के लिए एनडीए गठबंधन दलों को हराने तथा महागठबंधन दलों के उम्मीदवार को जिताने का आमलोगों से आह्वान किया गया! बैठक में रास बिहारी सिंह, सी पी मंडल, शिव कुमार विधार्थी, सरिता पांडे, सोने लाल प्रसाद, राज कुमार, त्रिलोकी पांडे, उमेश चंद राय, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे!

Related Articles

Back to top button