प्रचार का शोर थमा, अब चलेगा गुपचुप मतदाताओ को रिझाने का दौर, मतदान कल

समस्तीपुर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चैथे चरण में 22 उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र एवं 23 समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रसार का शोर थम गया। हालांकि इस बार चुनाव प्रचार में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बेहद कम होने की वजह से लोगों को कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। फिर भी गिने चुने प्रचार वाहन भी शाम होते ही अपने अपने मुख्यालय पर खडे हो गये। अब गुपचुप मतादाताओं को अपने पक्ष में करने का दौर चलेगा। सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। विदित हो के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनमें मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के आलोक मेहता व भाजपा के नित्यानंद राय के बीच है। हालांकि एक निर्दलीय उम्मीदवार अमरेश राय भी अपने जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। वहीं समस्तीपुर लोस क्षेत्र में भी जदयू मंत्री संतानों सनी हजारी पासवान एवं शांभवी के बीच सीधी टक्कर है। एक तरफ मतदाताओं की रहस्यमय खामोश मुस्कुराहट प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ बदलाव एवं स्थानीय-बाहरी मामले की सुलगती चिंगारी की तपिश भी राजग प्रत्याशियों के पेशानी पर बल ला रही है। गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का कोई विशेष रुझान सामने नहीं आ रहा है, जिससे ये साफ नहीं हो पा रहा है कि जनता के मिजाज का ऊंट किस करवट बैठेगा।

 

एक तरफ राजद उम्मीदवार आलोक मेहता तेजस्वी यादव के तेज रफ्तार रोजगार की बात कर मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने में जुटे हैं, वहीं एनडीए उम्मीदवार नित्यानंद राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां के भरोसे जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि कमोबेश यही हाल समस्तीपुर का है, जहां सनी हजारी स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के दम पर हालात बदल देने का भरोसा दिलाने केलिए मशक्कत कर रहे हैं, वहीं शांभवी मंत्रियों व सांसदों की फौज के सहारे दिल्ली पहुंचने की जुगत भिरा रही हैं।

Related Articles

Back to top button