यू वी के कॉलेज कड़ामा में शैक्षिक सह नामंकन समिति का अभिनव प्रयोग हुआ लाभदायक

यू वी के कॉलेज कड़ामा में शैक्षिक सह नामंकन समिति का अभिनव प्रयोग हुआ लाभदायक

जे टी न्यूज, पुरैनी:
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की संबद्धता प्राप्त नैक एक्रीडिएटेड यू वी के कॉलेज कड़ामा आलमनगर इन दिनों महाविद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डा. माधवेन्द्र झा के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अभिनव प्रयोग से सूबे में नाम कमा रहा है। बताते चलें कि
महाविद्यालय प्रशासन के सख्त आदेश के आलोक में नए सत्र 2024/28 स्नातक प्रथम खण्ड के सेमेस्टर प्रथम में नामांकन हेतु छात्र/छात्राओंको प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे स्वयं अथवा आई टी सेल के माध्यम से नामांकन आवेदन करने के पश्चात मेधा सूची के आधार पर चयनित हो सके।
पूर्व के सत्रों में प्रायः ऐसा देखा गया है कि छात्र/ छात्रा जिज्ञासा के बावजूद नामांकन से वंचित हो गए हैं क्योंकि उन्हें महाविद्यालय में विषयवार स्वीकृत सीट, आरक्षण रोस्टर, न्यूनतम अंक एवम महाविद्यालय जहां नामांकन के इच्छुक हैं को प्रथम वरीयता की जानकारी नहीं थी। दूर दराज के छात्र/छात्राओं को नामांकन का लाभ मिला लेकिन 75 प्रतिशत वर्ग में उपस्थिति नहीं पूरा होने के फलस्वरुप परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हो गए थे। कॉलेज प्रशासन ने महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र/ छात्राओं से अपील किया है कि वे छात्र/ छात्राओं को अपने पूर्व के अनुभवों को अनिवार्य रुप से नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों एवम उनके अभिभावकों को शेयर करें।


आई टी सेल में विषयवार ग्रुप तैयार किया जा रहा है ताकि वर्गाभ्यास, प्रायोगिक कक्षा, स्टडी टूर, अन्तरिक परीक्षा, राष्ट्रीय सेवा कार्यों के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी तुरंत नामांकित छात्र/ छात्राओं को संवादित किया जा सके। परीक्षा नियंत्रक डा चंद्र शेखर मिश्रा को नामांकित सभी सत्रों के ग्रुप से वंचित छात्र/ छात्राओं को जोड़ने हेतु प्राधिकृत किया गया है। इच्छुक छात्र/छात्रा स्वयं भी इस दिशा में संवेदनशील होकर अपना नया व्हाट्सएप को एक सप्ताह के अंदर जोड़वा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button