किसान सम्मेलन ने पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र के इण्डिया गठबंधन उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को जिताने का किया आह्वान
किसान सम्मेलन ने पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र के इण्डिया गठबंधन उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को जिताने का किया आह्वान

जे टी न्यूज़, बेतिया : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज बेतिया में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किसान सभा जमाल रोड पटना के चांदसी प्रसाद यादव,किसान सभा अजय भवन पटना के अशोक मिश्र , कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाही कुमार राय ने की । सम्मेलन का उदघाटन करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के पश्चिम चम्पारण के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि किसानों का कमर तोड़ने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली बार्डर सहित पूरे देश में 13 महीने का ऐतिहासिक किसान आंदोलन किया।जिस आन्दोलन में 750 किसान शहीद हो गए। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों की जमीनों को कारपोरेट घरानों को दे देने के लिए लोक सभा में तीन काले कानूनों को पारित करा कराया था। जिस कानून के खिलाफ कोरोना काल में भी किसानों ने जान की परवाह किए बगैर आंदोलन को जारी रखा। यह किसान आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा ऐतिहासिक किसान आंदोलन बन गया। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एहसास हो गया कि यह आंदोलन सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने में फैल चुका है।

जो उनकी सरकार को चुनौती दे रहा है। जिससे भयभीत होकर उन्होंने तीनों काले कानून को वापस ले लिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी को कानूनी दर्जा देने ,किसानों को फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देने, कर्ज से दबे हुए किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने ,स्वामीनाथन कमीशन के अनुसाशाओं को लागू करने, 750 शहीद किसानों के आश्रितों को मुआवजा देने, लखीमपुर खीरी में पांच किसानों को गाड़ी से रौंद कर हत्या करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हत्या का मुकदमा चलाकर जेल देने आदि मांगों को पूरा करने का जो आश्वासन दिया था और आंदोलन को समाप्त कराया था। एक बार फिर वह झूठा साबित हुआ और किसानों के साथ धोखा हुआ। आज देश में हो रहे लोकसभा चुनाव किसानों को फैसला करने का मौका देता है कि देश के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी ,नौजवान विरोधी संविधान विरोधी लोकतंत्र विरोधी, गरीब विरोधी ,भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंका जाए। इस चुनाव में अपने मत के बल पर भाजपा को हराया जाए। नरेंद्र मोदी की सरकार को देश से भगाया जाए ।तभी देश के किसानों तथा खेती और किसानी की रक्षा हो सके।तभी देश का संविधान और लोकतंत्र बच पाएगा ।इसलिए आज संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण का जिला किसान सम्मेलन यह आह्वान करता है कि पश्चिम चंपारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजई बनाया जाए।

साथ ही बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी दीपक यादव को लालटेन छाप पर अपना एक-एक मत देकर जीत दिलायें। किसान सम्मेलन को एटक के नेता ओमप्रकाश क्रांति,सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव,बिहार राज्य किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य चांदसी प्रसाद यादव,जिला सचिव हरेंद्र प्रसाद, किसान सभा अजय भवन के जिला सचिव राधामोहन यादव, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाही कुमार राय, राजद किसान नेता अरुण कुमार सिंह ,बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता, भारतीय किसान यूनियन के नेसार अहमद, बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के जिला अध्यक्ष लालबाबु यादव,किसान नेता जयंत द्विवेदी , नीरज बरनवाल , जगरनाथ प्रसाद यादव,तारिक अनवर, सुशील श्रीवास्तव,संजय सिंह, अंजारूल, ध्रुव तिवारी , अब्दुल सत्तार, संजय राव, सुनील यादव सरपंच, कृष्ण नंदन सिंह ने संबोधित किया। अध्यक्षीय भाषण अशोक मिश्र ने किया।

