गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर 29 लीटर देसी चुल्हिया शराब किया बरामद

गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर 29 लीटर देसी चुल्हिया शराब किया बरामद

जे टी न्यूज, खगड़िया: बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के कुम्भरैली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एलटीएफ प्रभारी एस आई अनिल पासवान ने अपने दल बल के साथ छापामारी कर दो अलग-अलग घरों से 29 लीटर देसी चुल्हिया शराब बरामद किया। मालूम हो कि इस छापामारी से शराब माफिया के बीच हड़कंप मच गया। वहीं थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव के मोहम्मद कासिम के पुत्र प्रवेज आलम एवं मोहम्मद अनसुल के पुत्र मोहम्मद ईरसाद के घर छापामारी किया गया जिसमें 29 लीटर देशी चुल्हिया शराब बरामद किया वहीं उक्त शराब कारोबारी पुलिस देखकर फरार हो गया। फरार आरोपी के ऊपर मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार शराब तस्कर के विरुद्ध आगे की कारवाई किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button