बिजली विभाग की लापरवाही से लगा महादलित बस्ती में आग, आधा दर्जन घर जलकर राख, मौके पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन…।
बिजली विभाग के कर्मचारियों को जाना होगा जेल- सुन्देश्वर राम।
समस्तीपुर
जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में बिजली के तार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतना भयंकर था कि देखते ही देखते घरों को घंटे भर में भस्म कर गया।

वह तो अच्छा था कि हवा नहीं चल रही थी अन्यथा और भी खतरनाक मंजर देखने को मिलता। वही बताया जाता है कि पांचों घरों के लोग गेहूं कटवन में निकले हुए थे तथा कुछ लोग बाजार समिति मजदूरी के काम से निकले हुए थे, इसी बीच यहां घटना घटी वह तो गनीमत कहिए अगर जिस तरीके से पछुआ हवा पिछले दिनों बह रही थी अगर आज बह रही होती तो आग को संभालना बहुत ही मुश्किल हो जाता।

वहां अगल बगल में चारों तरफ सिर्फ गेहूं का ही खेत है जो तैयार हो चुका है उसमें आग लगती तो माजरा कुछ और ही होता वहां सभी के घरों में गैस सिलेंडर रखा हुआ था जो कि सब सिलेंडर खाली था नहीं तो नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

स्थानीय पत्रकार के द्वारा थाना को सूचना देने पर थाना अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने आनन-फानन में एसआई सुरेश प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में अग्निशमन दस्ते को भेजा थाने की गश्ति गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची तथा ग्रामीणों और अग्निशमन तथा पुलिस कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस विकराल समय को रोकने के लिए आनन-फानन में अगल बगल के बोरिंग में लगे पंप सेट का सहारा लिया गया। इसी बीच जिला अग्निशमन ने भी तत्परता दिखाते हुए एक अग्निशमन दस्ता को भेजा तब तक स्थिति कुछ काबू में आ चुकी थी।

फिर वहां पर पहुंचे भाजपा के जिला मंत्री सुन्देश्वर राम जो कि अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस जागरूकता में उधर से गुजर रहे थे, मालूम होने पर घटनास्थल पर पहुंचे और बोले कि यह बिजली विभाग की पूर्णतः विफलता है।

वहीं दलित बस्तियों में यह घटना पिछले 10 दिनों में बढ़ गई है और सभी घटनाएं बिजली के कारण हो रही है। अत: उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है।

फिलहाल इस घटना में बिजली पासवान पिता स्वर्गीय मिश्री पासवान, सुधीर पासवान पिता अर्जुन पासवान, शिव कुमार पासवान पिता अर्जुन पासवान, दिनेश पासवान पिता अर्जुन पासवान, विनय पासवान पिता दिनेश पासवान, गोपाल पासवान पिता स्वर्गीय पलटन पासवान इत्यादि का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया वही पीड़ितों का कहना था कि उनका रुपया, सामान, जान माल (दो बकरियां, एक बाछी तथा खाद्यान्न) सब जल गया हम कहां रहेंगे और क्या खाएंगे।

जानकारी मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ स्थानीय नेता देव शंकर ठाकुर मौके पर पहुंच अंचलाधिकारी को इस घटना की बाबत जानकारी दिए, कार्रवाई का आश्वासन देकर जांच किए जाने की बात अंचलाधिकारी अभय पास ने की। अब देखे दलितों के लिए क्या सब का ऐलान किया जाता है।

फिलहाल लोजपा के जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने पहुंच कर पीड़ितों के बीच आवश्यक सामानों का वितरण किया साथ ही खाद्यान्न भी दिया।
ठाकुर वरुण कुमार। ✍



