3 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे :प्रेम राय

3 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे :प्रेम राय

जे टी न्यूज, कटिहार: कटिहार के प्रबुद्ध आवाम से प्रदेश कांग्रेस के नेता कटिहार के निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने अपील करते हुए कहा है कि कटिहार नगर निगम के होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध समाज के हर वर्ग कर रहे हैं। यह लंबी लड़ाई है। जो हम लोगों को मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध तरीके से निरंतर लड़ना है। होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में पूर्व में भी धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमने सरकार को अल्टीमेटम दिया था। साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों को सभी पार्टी के विधायक व विधान पार्षदों को भी इस विषय से अवगत कराया गया।
इसी कड़ी में दिनांक 03 जुलाई बुधवार को कटिहार के लोग काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इस दिन जो भी जहां कार्य करेंगे काला बिल्ला लगाए रहेंगे । इसके उपरांत संध्या के 5:00 बजे शहीद चौक पर प्रदर्शन भी होगा।


उन्होंने कैट आईएमए होटल एंड रेस्तरां संगठन प्राइवेट स्कूल मेडिकल क्लिनिक निजी नर्सिंग होम दवा दुकान विवाह भवन संचालकों सहित सभी व्यवसायियों कटिहार के आम आवाम से होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में काला फीता लगाकर विरोध करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर जल्द ही पटना उच्च न्यायालय में एक रीट याचिका भी दाखिल करने पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button