रेलवे पूल के दोनों ओर शेड एवं रैक प्वाइंट लिंक रोड निर्माण की मांग
रेलवे पूल के दोनों ओर शेड एवं रैक प्वाइंट लिंक रोड निर्माण की मांग

जे टी न्यूज, अलौली: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने अलौली नगर पंचायत के चहुंओर सीमा क्षेत्र पर ” नगर पंचायत अलौली में आपका हार्दिक स्वागत है, सधन्यवाद, अलविदा, आपकी यात्रा शुभ हो,,” लिखित आकर्षक नगर पंचायत अलौली “प्रवेश द्वार” निर्माण करने की मांग जिलाधिकारी से किया है।
वहीं खगड़िया अलौली पथ पर अंबा मोड़ के निकट तथा अलौली रेलवे जंक्शन के उत्तरी व दक्षिणी रेलवे पूल के दोनों तरफ रोड शेड का निर्माण करने की मांग किया है। चुंकी पूल के नीचे बारिश का पानी जमने से पूल कमजोर होने व धंसने की संभावना बनी हुई है।
देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने अंबा मोड़ के निकट से रेलवे लाइन के बगल से अलौली रेलवे रैक पॉइंट तक सड़क निर्माण करने की मांग किया, क्योंकि रैक पॉइंट तक मक्का लदी ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर पुस्तकालय चौक होकर जाने में जाम लगती है एवं संकरी रोड होने के कारण काफी कठिनाइयां होती है।



