प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सभी तरह के सामानों व वस्तुओं की ट्रांसपोर्टेशन पर लगी रोक हटाई

संजीव मिश्रा
पटना: बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी तरह के सामानों और वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन पर लगी रोक हटा दिया है। इसके बाद अब जरूरी और गैर जरूरी सामानों की ढुलाई हो सकेगी। इधर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सचिव पंकज पाल ने सरकार के इस फैसले को सभी जिले के जिला अधिकारियों और पुलिस हेडक्वार्टर को भी भेजा गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है।

इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर प्रतिबंध है। साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक है। वहीं सरकार ने पैसेंजर गाड़ी के अलावा सभी तरह के गुड गुड्स वाहनों पर लगी रोक को हटा दिया है साथ ही अनलोडेड गाड़ियों के आने-जाने के परमिट पर भी लगी रोक हटा ली गई है।



