कामरेड वैजनाथ महतो की अध्यक्षता में माकपा जेनरल बाडी मिटिग संपन्न
कामरेड वैजनाथ महतो की अध्यक्षता में माकपा जेनरल बाडी मिटिग संपन्नजे टी न्यूज, सरायकेला खरसावां :
माकपा जेनरल बाडी मिटिग मिलन चौक मुखिया होटल में कामरेड वैजनाथ महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विमान दुर्घटना में मृतक यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई। माकपा की 24 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन 2 से 6 अप्रैल मदुरै,( तामिलनाडु) के फैसले का रिपोर्टिंग माकपा झारखंड राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो तथा ब्रांच सचिवों के जी,बी,मिटिग का रिपोर्टिंग राज्य सचिव मंडल सदस्य विश्वजीत देव तथा जिला सचिव सुरेंद्र महतो ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला कमिटी सदस्य तारापदो रवानी, सत्य रंजन कोटका, गुणाधर कैवरत, प्रबोध महतो,हिरालाल महतो, सोनाराम उरांव, दुर्गा उराव सहित अन्य साथी उपस्थित थे। तत्पश्चात माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महंतों ने ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़कों में उतरने तथा किसानों – मजदूरों के जनमुद्दों जल, जंगल, जमीन, बीज – खाद,हाथियों का आतंक, वनपटटा, सिंचाई , विस्थापन, जबरन जमीन अधिग्रहण, सर्वाधिक निजीकरण , महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर आन्दोलन तेज़ करने का आव्हान किया तथा मोदी सरकार के किसान – मजदूर विरोधी नीतियों एवं नफरती विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाने पर जोर दिया।