जोड़ा पुल से जल निकासी मार्ग को मिट्टी भर कर बंद किए गए मार्ग को खुलवाने से संबंधित आवेदन डीएम को समर्पित।

 बेतिया।

बेतिया अरेराज मुखमार्ग में, कटिया चौक के उत्तर दिशा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग में, पीडब्लूडी बड़ा पुल बिशुनपुर के पास जो सैकड़ों वर्षों से अवस्थित है, धूमनगर,खड़ा,बैकुंठवां, पूर्वी तथा नौतन पश्चिमी के सभी पंचायतों से बरसात का पानी इस पुल से होते हुए कटैया नदी होते हुए इस जोड़ा पुल को पार होते हुए, पूर्वी चंपारण की नदियों से मिल जाता है, इस पुल के जल निकासी मार्ग को, पर्यटन मंत्री,नारायण साह के द्वारा मट्ठी भरवा कर बंद कर दिया गया है, बरसात के दिनों में पानी निकासी बिल्कुल बंद हो गई है ,जिससे इस क्षेत्र के अगल बगल हजारों एकड़ खेतों में लगी फसल को बर्बाद कर रही है, इतना ही नहीं,इससे अगल-बगल के हजारों एकड़ के क्षेत्रों में खेतों के अंदर पानी जमा हो जाएगी, जिससे फसल बर्बाद होने के साथ-साथ जलजमाव की स्थिति हो गई है, इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन, जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण ,कुंदन कुमार को दिया गया है ,साथ ही यह अनुरोध भी किया गया है कि इसका अपने स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर,इस नदी के पुल के मार्ग को खुलवाने की दिशा में, अग्रसर कार्रवाई की जाए, ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा हो सके।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button