बाल विकास विभाग, खगड़िया के द्वारा जागरुकता अभियान
बाल विकास विभाग, खगड़िया के द्वारा जागरुकता अभियान
जे टी न्यूज, खगड़िया:

खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी परियोजना के बख्तियारपुर पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग, खगड़िया के द्वारा 100 दिन स्पेशल जागरुकता अभियान की अन्तर्गत बाल सभा का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में वही महिला एवं बाल विकास टीम के द्वारा मिशन शक्ति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला मिशन समन्वयक के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई बेटा बेटी में किसी भी तरह का भेद भाव न करने की सलाह दी गई।

उनके द्वारा मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजना यथा हब, वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवम सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य कल्याणकारी योजना के बारे में किशोर एवं किशोरियों को विस्तार में बताया गया l साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में भी उपस्थित किशोरियों एवम महिलाओं से चर्चा कि गई।बाल रक्षा भारत, जिला समन्वयक के द्वारा बाल सभा में लिंग हिंसा, लिंग भेदभाव आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l मौके पर जिला मिशन समन्वयक, जेंडर स्पेशलिस्ट, बाल रक्षा भारत, जिला समन्वयक, वित्तीय विशेषज्ञ एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति थे l


