प्रधानाचार्य डा. पासवान के हाथों एन सी कैडेट हुए सम्मानित
के पी कॉलेज मुरलीगंज में प्रिंसिपल डा. जवाहर पासवान ने लहराया तिरंगा
प्रधानाचार्य डा. पासवान के हाथों एन सी कैडेट हुए सम्मानित

जे टी न्यूज, मुरलीगंज:
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय मुरलीगंज में प्रिंसिपल डा. जवाहर पासवान ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी। अमर शहीदों को याद करते हुए प्रधानाचार्य डा. पासवान ने अपने संबोधन में सबों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस की इस मंगल बेला में हम सभी स्वाधीनता का सुख साझा कर रहे हैं। हमको यह आजादी अंग्रेज साम्राज्यवाद के विरुद्ध हमारे पूर्वजों के कठिन संघर्ष और बलिदान के बूते मिल पायी है। इस मौके पर प्रधानाचार्य के द्वारा एन सी सी कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
