प्रेम प्रसंग के मामले में 21 वर्षीय युवक का नृसंश हत्या, स्प्रिट डालकर साक्ष्य छुपाने का किया कोशिश 

वीरपुर बेगूसराय : – वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर के गोला डोभी चौर में जनेर के खेत में एक 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।गाँव के लोगों को जैसे ही चौर में शव होने की पता चला धीरे धीरे सैकड़ों की संख्या में लोग शव के पास पहुंच कर वीरपुर पुलिस को जानकारी दी।मौके पर वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को ग्रामीणों के सहयोग से पहचान की।मृतक का पहचान थाना क्षेत्र के पर्रा वार्ड संख्या 4 लक्ष्मीपुर निवाशी जवाहर सहनी के 21 वर्षीय पुत्र दुखन सहनी के रूप में हुई।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में छोटा भाई था बड़ा भाई अक्षय कुमार प्रदेश में मजदूरी कर जीवन यापन करता है।वहीं ये गाँव में ही रहा करता था।मौत के कारण में गांव के लोगों ने बताया कि मृतक सीधा साधा स्वभाव का था।वही दूसरी ओर युवक की मौत का कारण प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है।मौके पर पहुंचे पर्रा पंचायत के मुखिया लाल बहादुर शर्मा ने बताया कि मृतक के पास से दो मोबाइल फोन और चार्जर बरामद किया गया है जिससे घटना के बारे में पुलिस के जांच से खुलासा हो पाएगा।वहीं इस घटना से छुब्ध लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस घटना में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाए।ग्रामीणों ने शव को देखकर अनुमान लगाते हुए बताया कि युवक को पहले बेरहमी से पिटाई की गई है फिर अधमरा होने पर उसके गुप्तांग के साथ साथ आंख, कान, मुँह,में स्प्रिट डालकर युवक की निर्मम हत्या की गई है।मृतक के पिता जवाहर सहनी की मौत पहले ही हो चुकी है।

फिलहाल घर पर मृतक के साथ उसकी लगभग 70 वर्षीय मां सरस्वती देवी रहती थी जो फुट फुट कर रोते हुए बता रही थी कि हमर छोटका बाबू भोरे में खाना खाय के घर से निकलल शाम तक घर नैय आयल तब फोन दोसर से करला पर मोबाइल ऑफ रहै सगतैर पूछ पाछ भोरे करतै रहिए की 11 बजे पता चलल हमर बाबू कय कोई मायर केय फेक देलक ।वहीं घटना स्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार अपने सहयोगी अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार,राजकुमार राम, महेश प्रसाद सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में भीड़ जमा था।

संवाददाता:-रामाधार सहनी के साथ संतोष चौरसिया की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button