*तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन। सब पर नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, w:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
🔊 Listen This News महताब आलम डेस्क बिहार। पटना /समस्तीपुर:- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन का तीर्थ यात्रियों को एक नई सौगात ,अब तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो 28/07/19 को पटना से रवाना होगी ।पर्यटकों की परेशानियों को दूर करते हुए और देश के हित में तीर्थ […]
|
महताब आलम
डेस्क बिहार।
पटना /समस्तीपुर:- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन का तीर्थ यात्रियों को एक नई सौगात ,अब तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो 28/07/19 को पटना से रवाना होगी ।पर्यटकों की परेशानियों को दूर करते हुए और देश के हित में तीर्थ यात्रियों के हित में फैसला लेते हुए, इंडियन रेलवे कैटरिंग कॉरपोरेशन ने यह फैसला लिया है । यह स्पेशल ट्रेन पटना से जहानाबाद, गया, कोडरमा , बोकारो, होते हुए हटिया , झासुगुडा, तिरुपति (बालाजी ),मदुरई (मीनाक्षी मंदिर) रामेश्वरम और कन्याकुमारी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए,दिनांक 06/08/19 को लौट कर वापस आएगी। यह जानकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड कॉरपोरेशन ने विज्ञप्ति जारी करके दी ।तीर्थ स्थल को पूरा करने में 9 रात 10 दिन लगेंगे और प्रति व्यक्ति पर रोज ₹900 के दर से कुल खर्चा₹ 9451आयेगा, यात्रा में पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, और इसी परेशानियों को दूर करते हुए और व्यवस्था को और खूबसूरत बनाते हुए यात्रियों के लिए स्वास्थ्य भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला और प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।