प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा कचरो का अंबार, बीएचएम लापरवाह

बेंलदौर: प्रखंड मुख्यालय अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कचरा का अंबार लगा हुआ है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में खुले में खाली इंजेक्शन की बोतल ,सुई,ग्लब्स इत्यादि फेंके हुए हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं गंदगी की अंबार होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर भी बीमार पड़ सकते हैं। जीता जागता उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी लगी अंबारो स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीज भी बीमार पड़ सकते हैं । तस्वीर में आप देख सकते हैं फेंके हुए ग्लब्स पहले जलाया गया है फिर ग्लब्स को फेंक कर जलाने की फिराक में है जिससे कई तरह के बीमारी होने का खतरा वहां के मरीजों को बना रहता है। वही उक्त स्वास्थ्य केंद्र के डिलीवरी रूम के अगल-बगल गंदगी भी फैला हुआ है आज तक साफ सफाई के नाम पर लूट खसोट किया गया है इस मामले में कई बार खबर के माध्यम से बरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन बरीय पदाधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। तत्कालीन स्वास्थ्य प्रबंधक नितेश अभिजात कार्यकाल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वही नए बीएचएम अमर कुमार पहला योगदान बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेने से नए बीएचएम से इस संदर्भ में पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व के बीएचएम किस तरह से स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करते थे पता नहीं है। लेकिन बुधवार को मैंने अपना योगदान लिया मैं अपने स्तर से साफ सफाई पर पूरी तरह से ध्यान रखूंगा।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button