सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का साहित्यिक-सांस्कृतिक समर्पण महोत्सव दो जुलाई को

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का साहित्यिक-सांस्कृतिक समर्पण महोत्सव दो जुलाई को

जेटी न्यूज/मधुबनी नगर

विश्व व्यापी स्तर पर चालीस हजार से ज्यादा मैथिलानी महिलाओं को संगठित कर मिथिला की सभ्यता-संस्कृति एवं भाषा के लिए समर्पित संस्था सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा 2 जुलाई को मधुबनी जिला मुख्यालय के चभच्चा मोड़ स्थित होटल वाटिका में मिथिला साहित्यिक- सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस महोत्सव को ” समर्पण ” नाम दिया गया है।इस आयोजन में शामिल होने के लिए संस्था की संस्थापिका श्रीमती आरती झा,महासचिव श्रीमती मनोरमा झा, उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती छाया झा एवं सांत्वना मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेहा शैलेंद्र, संस्था सलाहकार श्रीमती कुमकुम झा के अलावे संस्था के विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण पहुंच रहे हैं।साथ ही जिले के विभिन्न प्रशासनिक एवं सामाजिक संगठन के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है।यह आयोजन सखीबहिनपा की मधुबनी इकाई प्रभारी श्रीमती छाया मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है ।ज्ञातव्य हो कि सखीबहिनपा मैथिलानी समूह मैथिलानियों को संगठित कर उनमें भाषिक,सांस्कृतिक चेतना जागृत कर एवं आर्थिक सबलता द्वारा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि का कार्य करती है।


यह आयोजन दो सत्रों में सम्पन्न होगा।पहले सत्र में मिथिलाक्षर ,अरिपन प्रतियोगिता,एवं परिचर्चा का होगा जबकि दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना है। परिचर्चा में भाग लेने के लिए बिहार विधानसभा के प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं प्रसिद्ध पुरातत्वविद श्री भैरव लाल दास जी विशेष रूपसे वक्ता के रूप में पधार रहे हैं।इसके अलावे श्रीमती विभा कुमारी, श्री प्रीतम निशाद एवं दिलीप झा जी भी वक्ता के रूप में शामिल होंगे। जैसा कि विदित है कि संस्था मैथिलानियों के आर्थिक स्वावलंबन हेतु भी कार्य करती है इसी के तहत कार्यक्रम में मिथिला के पारंपरिक हस्तकला,चित्रकला एवं पारंपरिक एवं अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।कार्यक्रम में अग्रेंजी के अमेरिकी लेखक जेस्सी कार्लेय की पुस्तक “फाइंडिंग ए ज्वेल -ए टेल ऑफ विश्डम” का श्रीमती मनोरमा झा के द्वारा मैथिली में अनुवादित पुस्तक ” रत्नक खोज – कथा बुद्धिमत्ताक ” का लोकार्पण भी किया जाएगा।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण, बच्चों द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुति के साथ साथ महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति होनी है।इसके अलावे सामाजिक मुद्दे पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया जाना है।
अनुमान किया जा रहा है कि मधुबनी जिले का यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा ।सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के मधुबनी इकाई की तरफ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को अपनी उपस्थिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button