सिमरी पंचायत के सरपंच स्व0 झड़ी लाल यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित दिवंगत झड़ी लाल समाज के थे असली हितैषी

सिमरी पंचायत के सरपंच स्व0 झड़ी लाल यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित
दिवंगत झड़ी लाल समाज के थे असली हितैषी

जेटी न्यूज बिस्फी।

सिमरी के ग्राम कचहरी सरपंच झरीलाल यादव के असामयिक निधन पर जिला सरपंच संघ के द्वारा एक शोकसभा का आयोजन उनके आवास सह ग्राम कचहरी कार्यालय पर की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष फकरे आलम ने की ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति एवं इस दुःख की घड़ी में परिजनों को साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया ।शोक संवेदना प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष फकरे आलम ने कहा कि झरीलाल सामाजिक न्याय के प्रणेता थे ।

वंही नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के सरपंच रहमत आलम उर्फ चुन्ना ने कहा कि वे मृदुभाषी एवं सहनशील स्वभाव के व्यक्ति थे ।उन्होंने कहा कि सरपंच झरीलाल जनप्रतिनिधि नही समाज का एक सेवक थे । ।उनके निधन से समाज को काफी क्षति पंहुची है ।जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नही किया जा सकता है ।मौके पर सरपंच संघ के जिला महासचिव अमोल कुमार झा ,कोषाध्यक्ष रामबिलास साह ,मो.चुन्ना ,मैनेजर यादव ,संतोष कुमार झा ,संतोष पासवान ,सुरेंद्र मंडल ,मुखिया संघ के

 

Related Articles

Back to top button