संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिकों ने लिया कोरोना का पहला डोज

कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से वरिष्ठ पत्रकार विष्णुदेव सिंह यादव ने भी कोविड-19 का पहला डोज लिया

मधुबनीः  कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से वरिष्ठ पत्रकार सह होंमगार्ड एसोसिएशन के केंद्रीय उपाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने भी बिस्फ़ी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित स्वास्थ प्रबंधक रेजाउल रहमान की मौजूदगी में कोविड-19 का पहला डोज लिया। साथ ही उन्होंने इस विषम परिस्थितियों में लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है । कोविड-19 के पहले डोज लेने के बाद पत्रकार श्री यादव ने कहा कि टीकाकरण आपको कोविड संक्रमण से सुरक्षा में मदद करता है और बाकियों के लिए खतरा भी कम होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण के लिए योग्‍य हैं वे जल्‍द से जल्‍द अपॉइंटमेंट लेकर वैक्‍सीन लगवा लें। पत्रकार श्री यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है। कोई खांसे या छींके तो आपको उस व्यक्ति से छह फीट से अधिक रखनी चाहिए, ताकि विषाणु आप तक जीवित न पहुंच सके। मुंह को मास्क से कवर कर रखें और रोज बदलें। मास्क न होने पर कुहनी से मुंह को जरूर ढ़क कर खांसे बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रवेश न करें। शुरुआती दौर में संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं दिखते बल्कि यह रोग को फैलाने मेें सक्षम होता है।

वहीं श्री यादव ने फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन (फैमा) द्वारा सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रेषित पत्र का समर्थन करते हुए कहा है कि राज्यस्तरीय सरकारी अस्पताल व एम्स सहित केंद्र सरकार के अस्पतालों में वीआईपी कलचरों को प्राथमिकता देने की कार्रवाई पर अंकुश लगावें। ताकि आम नागरिक सहित जरूरतमंदों को ससमय समुचित ईलाज की कार्रवाई को रूप देने में कोरोना योद्धा रूपी डॉक्टर अपनी अहम भूमिका बगैर किन्हीं दवाब के अदा कर सकें।

संवाददाताः बिशुनदेव यादव

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button