यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लडऩे का है चुनाव लडऩे का नहीं :राजद जिलाध्यक्ष

यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लडऩे का है चुनाव लडऩे का नहीं :राजद जिलाध्यक्ष

जे.टी.न्यूज़

, समस्तीपुर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मंगलवार को हमला करते हुए कहा कि यह वक्त कोरोना वायरस संक्रमण से लडऩे का है चुनाव लडऩे का नहीं और नितीश कुमार जी को विधानसभा चुनाव कराने की ‘जल्दबाजी’ में लोगों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालना चाहिए। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि ‘देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण के हालात बिगड़ रहे हैं। लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है।’ उन्होंने कहा कि “चुनाव महामारी फैलाने का जरिया न बने l अभी सरकार के आदेश के मुताबिक, किसी आयोजन में 50 से अधिक की भागीदारी नहीं हो सकती l तब क्या 1000 मतदाताओं वाला केंद्र कोरोना फैलाने का जरिया नहीं बन जाएगा?” मौके पर कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , कार्यालय सचिव रोशन यादव , पूर्व जिला सचिव मनोज कुमार राय, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव दीपक यादव , राजद नेता विजय पंडित , नन्द कुमार चौधरी आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button