रोहतास केसरी मोहन पहलवान के घर मातम पुर्सी करने पहुंचे पूर्व विधायक ललन पासवान

रोहतास केसरी मोहन पहलवान के घर मातम पुर्सी करने पहुंचे पूर्व विधायक ललन पासवान

जे टी न्यूज, करगहरर(रोहतास): जिला रोहतास अंतर्गत प्रखंड व पंचायत करगहर में विगत दिन बिजली की चपेट में आने से रोहतास केशरी मोहन पहलवान के पिता राजनाथ यादव उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई थी। परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। खबर आग की तरह पूरे जिला में फैल गई। समाजसेवियों का दरवाजे पर प्रतिदिन ताता लगा हुआ है। वहीं शनिवार के दिन पूर्व विधायक ललन पासवान रोहतास केसरी के दरवाजे पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को हिम्मत व ढाढस बधाई श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही इस दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। मीडिया वालों ने पूछा कि क्या आपातकालीन स्थिति में आप एक दूसरे के पास जाते हैं ? उन्होंने बताया कि यहां तो हम कई बार आए हैं यह जगह हमारे लिए कोई नया नहीं है। यहां क्या कोई दिल से मुझे याद करें तो मैं पूरे बिहार जाने को तैयार रहता हुं। और जाता भी हूं। विपक्ष के बारे बताया कि ये लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। बोलने दीजिए हमारी सरकार राष्ट्र निर्माण में अपना काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button