भू ना मंडल विश्वविद्यालय के शानदार मेजबानी के लिए यू भी के कालेज ने बनाया राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड

डा माधवेंद्र ने प्रदर्शित किया उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां, कुलपति प्रो. डा. बिमलेंदु शेखर का प्रयास रहा अव्वल

जे टी न्यूज, पूर्णिया: गांधी जी का स्वप्न साकार होता दिखा।अगर विकास देखनी है तो चलो गांव की ओर।बताते चलें कि भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्व विद्यालय, मधेपुरा के क्रीड़ा सह सांस्कृतिक परिषद द्वारा खेल कैलेंडर जारी किया गया जिसमे अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए सुदूर देहाती क्षेत्र में अवस्थित यू भी के कॉलेज कड़ामा को मेजबानी का अवसर प्रदान किया गया। दिनांक 16 अगस्त से 17अगस्त 2024 तक अंतराल निर्धारित किया गया। टूर्नामेंट का सफल उद्घाटन कुलपति डा बिमलेंदु कुमार झा कुलपति, डा अवध किशोर रॉय एवम डा फारूक अली निवर्तमान कुलपति, डा ए फजल, निर्देशक क्रीड़ा परिषद, डा जैनेंद्र संयुक्त सचिव, क्रीड़ा परिषद, डा शंकर मिश्रा,

उप कुल सचिव के साथ आई पी एस अधिकारी ताबिस हसन, बिहार विधान परिषद के सुविख्यात एवम लोकप्रिय सदस्य डा संजीव कुमार सिंह एवम यशस्वी प्रधानाचार्य डा माधवेंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम में तीन कार्यक्रम जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली, भारत सरकार एवम बिहार सरकार, राजभवन पटना से पूर्व निदेशित था, चार चांद लगाए। एक पेड़ मां के नाम का सफल आयोजन सुनीता बोटेनिकल गार्डेन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वीकृति एवम वितरण शिविर बहुद्देशीय स्मार्ट भवन मे, नवागंतुक छात्र/छात्राओं को नियमित आनलाइन ऑफ लाइन/प्रायोगिक कक्षा के साथ परिसर में वार्गाभ्यास हेतू टिप्स मेन हॉल में आयोजित किया गया जिसमे हजारों छात्र/छात्राओं को मोटिवेशन प्राप्त हुवा वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र छात्राओं द्वारा छठ पर्व का एक सफल चित्रण कर जन समूह को रोमांचित कर दिया। इन्हीं कार्यक्रमों के बीच अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस का भव्य उद्घाटन सुव्यवस्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया। महाविधालय की भव्य आधारभूत संरचना, शैक्षिक एवं अन्य छात्रोपयोगिक व्यवस्था को देखकर मुख्य अतिथि डा अवध किशोर राय ने बताया कि बिहार का यह सफल एवम सर्वोत्तम शैक्षिक संस्थान है जो दो चक्रों में नेक ग्रेड उत्तम अंकों के साथ प्राप्त किया तथा ए आई सी टी ई, नई दिल्ली एवम अन्य कई एजेंसी से सम्मानित है। मेरे कार्यकाल में ही इसे सेंट फॉर पोटेंशियल एक्सीलेंस मिला। डा फारूक अली कुलपति जे पी विश्विद्यालय ने बताया कि अपने उप कुलपति के कार्यकाल में मै भागलपुर जो मेरा निज निवास है से लौटते क्रम में अधिकाश सोमवार को इस महाविधालय को देखता था और फक्र है कि आज यह महाविधालय विकास के शिखर पर है। कुलपति डा बिमलेंदु शेखर झा ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैं बेहद संतुष्ट हूं तथा महाविधालय के शैक्षिक एवं प्रशासनिक क्षमता की मै अक्सर चर्चा शिक्षकों, संस्थानों के साथ शिक्षा विभाग एवम कुलाधीपति से करता हूं।

छात्र छात्राओं के बीच अनुशासन, पढ़ने एवं सीखने की ललक, अद्भुत सुसज्जित संरचना से प्राचार्य डा माधवेंद्र की भी मैं भूरी भूरी प्रसंशा करता हूं तथा विद्वान शिक्षकों को भी नमन करता हूं जिनके सद्प्रयास से सुंदर माहोल बना है। विधान परिषद सदस्य डा संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस महाविद्यालय से असीम लगाव है तथा मै शासी निकाय में विधायक प्रतिनिधि भी हूं। मुझे भी अपने अधीन के महाविद्यालयों पर गर्व है तथा मेरा प्रयास है कि भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्व विद्यालय के आधीन सभी महाविद्यालय समरूप बने। मैं समभाव से प्रयत्नशील रहूंगा।

Related Articles

Back to top button