छात्र जदयू छोड़ थामा छात्र राजद का दामन जे टी न्यूज़, पूर्णिया : छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई का गुरुवार को एक बैठक राजद कार्यलय, सलौनी चौक पूर्णिया में किया गया जिनकी अध्यक्षता छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी मोहम्मद बिस्मिल द्वारा की गई। छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई द्वारा अनेकों पदाधिकारियों की सूची जारी की गई थी जिन्हें पदभार दिया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास, जिला उपाध्यक्ष रूसतम खान व महिला जिला अध्यक्ष कंचन कुमारी, शंकर ब्रह्मचारी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अंकित यादव, छात्र राजद के पूर्व प्रदेश सचिव राजद उपस्थित थे। बिस्मिल ने बताया कि प्रेम हर्ष और अकमल अंसारी दोनों छात्र जदयू का दामन छोड़कर छात्र राजद में आए जिन्हें जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने माला पहनाकर स्वागत किया।बिस्मिल ने कहा कि माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के कामों से प्रभावित होकर उन्होंने राजद का दामन थामा हैं। छात्र राजद जिला अध्यक्ष द्वारा जारी सूची में जिला उपाध्यक्ष अमन यादव, प्रेम हर्ष, शुभम कुमार पांडे, प्रणव कुमार चौरसिया,अकमल अंसारी, जिला महासचिव अमन कुमार, इस्तियाक आलम, शिवम कुमार सिंह , रजनीश यादव, मो० शबाबुल, जिला सचिव नितिन कुमार, विशाल दास, सज़र आलम, नवाजिश मोमीन, रवि कुमार, मोनू कुमार यादव, मो० आजाद,अनुशुर रहमान व मिडिया प्रभारी प्रणव कुमार चौरसिया को मनोनीत पत्र देकर मनोनीत किया गया। बिस्मिल ने कहा कि जल्द ही जिला की दूसरी सूची जारी होगी जिसमें जिला के पदाधिकारियों व प्रखण्ड अध्यक्षों को मनोनीत किया जाएगा। सभी को आदेश दिया गया है कि तेजस्वी यादव के कामों को जन जन तक पहुँचाने का काम करें। बिस्मिल ने कहा कि छात्र राजद विधानसभा जिला ईकाई लोकसभा ,विधानसभा व छात्र संघ चुनाव के लिए मजबूती से काम करेगा और सभी पैनल पर जीत दर्ज करेगा। मौके पर छात्र राजद पूर्णिया के प्रधान महासचिव राहुल यादव भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि संगठन और भी मजबूती से काम करेगा और सभी पैनल पर जीत दर्ज करेगा। जिला उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि आने वाले तीन मार्च को छात्र राजद पूर्णिया जिला कमिटी के सभी छात्र पटना के महा रैली में शामिल होंगे।

छात्र जदयू छोड़ थामा छात्र राजद का दामन


जे टी न्यूज़, पूर्णिया : छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई का गुरुवार को एक बैठक राजद कार्यलय, सलौनी चौक पूर्णिया में किया गया जिनकी अध्यक्षता छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सह जिला प्रभारी मोहम्मद बिस्मिल द्वारा की गई। छात्र राजद पूर्णिया जिला ईकाई द्वारा अनेकों पदाधिकारियों की सूची जारी की गई थी जिन्हें पदभार दिया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास, जिला उपाध्यक्ष रूसतम खान व महिला जिला अध्यक्ष कंचन कुमारी, शंकर ब्रह्मचारी, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अंकित यादव, छात्र राजद के पूर्व प्रदेश सचिव राजद उपस्थित थे। बिस्मिल ने बताया कि प्रेम हर्ष और अकमल अंसारी दोनों छात्र जदयू का दामन छोड़कर छात्र राजद में आए जिन्हें जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने माला पहनाकर स्वागत किया।बिस्मिल ने कहा कि माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के कामों से प्रभावित होकर उन्होंने राजद का दामन थामा हैं।

छात्र राजद जिला अध्यक्ष द्वारा जारी सूची में जिला उपाध्यक्ष अमन यादव, प्रेम हर्ष, शुभम कुमार पांडे, प्रणव कुमार चौरसिया,अकमल अंसारी, जिला महासचिव अमन कुमार, इस्तियाक आलम, शिवम कुमार सिंह , रजनीश यादव, मो० शबाबुल, जिला सचिव नितिन कुमार, विशाल दास, सज़र आलम, नवाजिश मोमीन, रवि कुमार, मोनू कुमार यादव, मो० आजाद,अनुशुर रहमान व मिडिया प्रभारी प्रणव कुमार चौरसिया को मनोनीत पत्र देकर मनोनीत किया गया। बिस्मिल ने कहा कि जल्द ही जिला की दूसरी सूची जारी होगी जिसमें जिला के पदाधिकारियों व प्रखण्ड अध्यक्षों को मनोनीत किया जाएगा। सभी को आदेश दिया गया है कि तेजस्वी यादव के कामों को जन जन तक पहुँचाने का काम करें।

बिस्मिल ने कहा कि छात्र राजद विधानसभा जिला ईकाई लोकसभा ,विधानसभा व छात्र संघ चुनाव के लिए मजबूती से काम करेगा और सभी पैनल पर जीत दर्ज करेगा। मौके पर छात्र राजद पूर्णिया के प्रधान महासचिव राहुल यादव भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि संगठन और भी मजबूती से काम करेगा और सभी पैनल पर जीत दर्ज करेगा। जिला उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि आने वाले तीन मार्च को छात्र राजद पूर्णिया जिला कमिटी के सभी छात्र पटना के महा रैली में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button