सरायरंजन पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई फोटो हो रहा वायरल लेकिन आलाधिकारी बेखबर
सरायरंजन पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई फोटो हो रहा वायरल लेकिन आलाधिकारी बेखबर

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : नया कानून आते ही अब किसी भी अपराधी हो या आम आदमी को पीटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है लेकिन सभी नए कानून को ताक पर रखते हुए समस्तीपुर जिला अंतर्गत सरायरंजन थाना की पुलिस एक युवक की बेरहमी से पिटाई की है जिसका फोटो विभिन्न शोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फोटो सरायरंजन थाना क्षेत्र की बताई गई है साथ ही युवक युवा जदयू के सक्रिय सदस्य भी हैं हर तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं बाबजूद बेतहमी से पिटाई किया गया।
आपको बताते चलें कि वायरल तस्वीर इतनी वीभत्स है कि उस तस्वीर को देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी, पत्थर दिल इंसान भी अगर उस तस्वीर को देख ले तो उसके भी दिल के सैकड़ों टुकड़े हो जाएंगे। वायरल हो रही उस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक लड़के का प्राईवेट पार्ट पुरी तरह से सुजा हुआ है। सुजे हुए शरीर के उस भाग को देखकर ऐसा लग रहा है कि, जैसे किसी ने बड़ी ही बेरहमी से लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दिया है। जिसके कारण शरीर का वह भाग पूरी तरह नीला और काला पड़ गया है। जब वायरल हो रहे इस तस्वीर के बारे में जानकारी इकट्ठा की गयी तो, पता चला कि वायरल हो रही यह तस्वीर सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत स्थित बरूणा रसलपुर गांव निवासी, राकेश कुमार शर्मा की है। काफी खोजबीन के बाद जब हमारी टीम ने बरूणा रसलपुर गांव निवासी, राकेश कुमार शर्मा से संपर्क स्थापित किया तो, उनकी आपबीती सुनकर होश उड़ गए।

पिड़ित युवक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि, सोमवार 19 अगस्त की देर रात को सरायरंजन थाने से आए पुलिस पदाधिकारी, उन्हें यह कहकर अपने साथ ले गये कि कुछ जरूरी पुछताछ करना है, पुछताछ के बाद वह उसे दुबारा घर पर छोड़ जाएंगे। जिसके बाद वह भी सरायरंजन पुलिस के साथ सरायरंजन थाना जाने के लिए चल दिए। अभी अपने घर से रोड पर पहुंचे ही थे कि, पुलिस वालों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, और पीटते पीटते ही उसे थाने की गाड़ी में बिठा लिया गया। थाना पर पहुंचने के बाद उसे एक रूम में ले जाकर हाथ पैर बांध दिया गया तथा पैंट उतारकर अनगिनत लाठियां उनके प्राइवेट पार्ट पर मारा गया। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीटते समय पुलिस कर्मी उसे चिल्लाने भी नही दे रहे थे। चिल्लाने पर उसे और भी पीटा जा रहा था। इसी बीच पुछताछ करते हुए पुलिस कर्मी लूटे गए गहने और जेवरात के बारे में भी पुछ रहे थे। जिसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नही था। बाद में मंगलवार 20 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे, मारपीट के बारे में किसी को नही बताने तथा बताने पर फिर पीटने और जेल भेजने की धमकी देते हुए उसे घर भेज दिया गया। हालांकि सुत्रों का बताना है कि, इस दौरान सरायरंजन थाने के पुलिस पदाधिकारी ने, पिड़ित युवक से सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवाकर रख लिया है। वहीं घटना के संबंध में सुत्रों का बताना है कि, सोमवार 19 अगस्त को अज्ञात बदमाशों के द्वारा सरायरंजन थाना क्षेत्र में, एक राहगीर से करीब डेढ़ लाख रूपए मूल्य के आभूषण की लूट कर ली गयी थी। उसी मामले में शक के आधार पर युवा जदयू कार्यकर्ता राकेश कुमार शर्मा को सरायरंजन थाने की पुलिस, सोमवार 19-20 अगस्त की देर रात करीब 1 बजे, उसके घर पर छापामारी कर घर से पीटते हुए पुलिस जीप में बिठाकर थाने ले गयी, तथा थाने ले जाकर भी उसकी जमकर पिटाई की गयी तथा सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवाकर छोड़ दिया गया। वहीं इस मामले में पिड़ित के स्थानीय ग्रामीणों से जब पुछताछ की गयी तो पता चला कि, जिस युवक के साथ सरायरंजन पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है, तथा निर्दयी के तरह पिटाई किया है, वह युवक युवा जदयू का सक्रिय कार्यकर्ता है, तथा बिहार सरकार के वरीय मंत्री जी का काफी करीबी भी है। आज तक उसकी समाप्त हो चुकी दो से तीन पीढ़ी, तथा वर्तमान पीढ़ी में किसी के खिलाफ कोई भी किसी भी प्रकार का मामला जिला के किसी भी थाना में दर्ज नही है।

सरायरंजन पुलिस ने बेवजह उस लड़के को गिरफ्तार किया है तथा निर्दयता पूर्वक उसकी पिटाई ही किया है। वहीं इस बाबत जानकारी के लिए जब एएसपी सह एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडे के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो, उन्होंने दो से तीन रिंग जाने के बाद कॉल कट कर दिया। जिसके कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका। हालांकि पोर्टल सोशल मिडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के सत्यता की पुष्टि नही करता है।
