20 शिक्षकों को एक्सपीरियंस शोध अवार्ड से सम्मानित किया गया

20 शिक्षकों को एक्सपीरियंस शोध अवार्ड से सम्मानित किया गया


जे टी न्यूज़, वारा चकिया, पूर्वी चंपारण : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा 20 शिक्षकों को एक्सपीरियंस शोध अवार्ड से सम्मानित किया गया! जिसमें यह सारे पी महाविद्यालय चकिया की डॉक्टर अभयद्र प्रसाद को भी सम्मानित किया गया! इस अवसर पर प्रचार्य प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा इन्हें यह आवाज मिलना चाहिए यह इसके हकदार है, शिक्षक डॉ रंजीत कुमार दिनकर ने बधाई देते हुए कहा मेहनत और शालीन के कारण इन्हें सम्मानित किया गया है यह शिक्षण कार्य के सांसद शोध कार्य में भी दक्ष है यह इसका प्रमाण है डॉ रवींद्र ने इसका श्रेय अपने धर्मपत्नी श्रीमती सुप्रीत गुप्ता को देते हुए कहा कि उनके बिना या संभव नहीं था ऐसे इस आवार्ड के लिए मेरे शोध गुरुदेव डी पी चक्रवर्ती, ओम प्रकाश सर का कुशल निर्देश न प्राप्त हुए! बधाई देना देने वालों में डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉ दीपक रजक, डॉ दिगंबर झा, डॉक्टर संतोष आनंद, डॉ रमाकांत पांडे, मुन्ना कुमार, कमलेश यादव, आदि प्रमुख थे

Related Articles

Back to top button