डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया ।

*जे०टी०न्यूज:-*केसरिया /पू०च०

स्थानीय उप डाक घर केसरिया के परिसर में मंगलवार को ग्रामीण डाक जीवन विमा मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेला में मोतिहारी द० अनुमंडल के डाक निरीक्षक मुकेश कुमार लस्कर ने कहा कि सभी डाकपाल महाअभियान चलाकर 4 जनवरी से अगामी 12 जनवरी तक आरपीएलआई व पीएलआई का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। डाक निरीक्षक श्री लस्कर ने बताया कि पहले सरकारी कर्मचारी ही इसका लाभ लेते थे लेकिन अब निजी चिकित्सक, पत्रकार, सीबीएससी के शिक्षक व अन्य लोग भी लाभ उठा सकते हैं। इस पीबीसी में जमा होने वाला प्रिमियम से प्राप्त होने वाली राशि आयकर से मुक्त होती है। मौके पर शाखा डाकपाल पीयूष कुमार नीरज, उपडाकपाल सुरेश कुमार पटेल, दीपक कुमार सिंह, गायत्री कुमारी सहित अन्य लोग मौजुद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button