*रविदास जयंती के बहाने तेजस्वी यादव ने की राजनीति गोलबंदी का ऐलान ** रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

*रविदास जयंती के बहाने तेजस्वी यादव ने की राजनीति गोलबंदी का ऐलान ** रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

पटना, ::-पटना रविंद्र भवन सभागार में रविदास चेतना मंच की ओर से आयोजित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की 643 वीं जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि संत रविदास जिन्होंने समाज को पथ प्रदर्शन का कार्य किया।

हम उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं और उनके अनुयायियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उनके जयंती का आयोजन कर हमें श्रद्धा सुमन समर्पित करने का मौका दिया।

आज राज्य की सरकार व केंद्र की सरकार एनआरसी ,सीए ए एनपीआर के नाम पर देश को बांटने की कोशिश में लगी हुई है पु नः वहीं पर ले जाना चाहती है जहां पर दलितों पर अत्याचार होता था, तमाम दलित भाइयों पिछले गरीबों को समझना चाहिए कि जिस झंझावात से बिहार के गरीबों के रहनुमा लालू प्रसाद यादव जी ने लोगों को हक दिलाने का काम किया ,लेकिन वर्तमान की सरकारें उनके हक को मिटा देना चाहती है।

आने वाले विधानसभा में हम सबको सारे मतभेदों को भुलाकर अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर शक्ति के साथ अपना प्रदर्शन करना है अन्यथा जिस तरह की विभाजन कारी शक्तियां काम कर रही है वह दिन दूर नहीं जब हम अपने ही देश में बेगाने हो जाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजापाकर के लोकप्रिय विधायक शिवचंद्र राम ने लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी दलित भाइयों ,पिछड़े वंचित भाइयों को संत रविदास के मार्ग पर चलते हुए आज की रूढ़ीवादी व्यवस्था का घोर विरोध करना है।

इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव आलोक कुमार मेहता, तनवीर हसन, लालबाबू राम, सहित दर्जनों नेताओं ने समारोह को संबोधित किया ।

गांव देहात क्षेत्रों से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता इस समारोह में शरीक हुए ।वैशाली से राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष बैद्यानाथ सिंह चंद्रवंशी, राजद नेता प्रदीप कुमार यादव ,महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी ,बड़े लाल यादव अजय राम ,सदानंद दास सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे । रिपोर्ट सुधीर कलाकार./ आरके राय।9431406262

Related Articles

Back to top button