ए आई वाई एफ का वर्कशॉप बिलासपुर के लिए बिहार का टीम रवाना
ए आई वाई एफ का वर्कशॉप बिलासपुर के लिए बिहार का टीम ए आई वाई एफ का वर्कशॉप बिलासपुर के लिए बिहार का टीम रवाना
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: 8 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय नौजवान संघ के बिहार राज्य परिषद के फैसला के आलोक में बिहार से राष्ट्रीय वर्कशॉप के लिए बिहार के साथी समस्तीपुर स्टेशन से दरभंगा अमृतसर कॉलोन स्पेशल को पड़कर अंबला कैंट के लिए रवाना हुए जो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर का वर्कशॉप 9 सितंबर से 17 सितंबर तक संगठन का वर्कशॉप होना है इसलिए बिहार के टीम का नेतृत्व बिहार राज्य के उपाध्यक्ष एवं समस्तीपुर जिला के जिला सचिव साथी संजय कुमार कर रहे हैं । संगठन का वर्कशॉप में भाग लेने वाले साथियों में बेगूसराय से शंभू देव बांका से सलमान सिद्दीकी भागलपुर से रूपेश राज समस्तीपुर से चितरंजन कुमार संजय कुमार पुष्पा कुमारी एवं शेखपुरा जिला से प्रीति कुमारी निधिश कुमार गोलू सामिल है