जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग का किया गया समीक्षात्मक बैठक

समस्तीपुरः जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता (समस्तीपुर), अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण),  प्रभारी सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी ड्रग इंस्पेक्टर, निजी अस्पताल के संचालक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिगण, दवा विक्रेता एवं खाद्यान्न व्यवसायी आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

1. प्रभारी सिविल सर्जन, समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 3864 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें 246 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं एवं जिला में कुल 905 एक्टिव केस है। जिले में सभी डीसीएचसी, सीसीसी, एपीएचसी पर चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों एवं पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।

2. प्राइवेट अस्पताल संघ के सभी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना मरीज के लिए बेडों की संख्या अभी पर्याप्त है। आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों को भी कोरोना वायरस के उपचार हेतु डीसीएचसी बनाया जा सकता है। इसके लिए सभी संबंधित संस्थान अपना आवेदन सिविल सर्जन समस्तीपुर को उपलब्ध कराऐंगे तद्नुसार सिविल सर्जन अस्पतालों का निरीक्षण कर कोविड-19 के उपचार हेतु आवश्यक सभी प्रोटोकॉल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

3. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु सभी व्यवसाय संघ के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि संध्या 6:00 अपराहन तक अपने दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करेंगे।

4. जिले में अभी ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

5. सभी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में संध्या 6:00 तक दुकानों को बंद कराने हेतु लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया जा चुका है।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button