जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक

जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक

जे टी न्यूज ,सीतामढ़ी:
जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला आपूर्ति/ अधिप्राप्ति एवं सीएमआर टास्क फोर्स की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में ई– केवाईसी के संबंध में सभी मार्केटिंग अफसर एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में शत प्रतिशत केवाईसी कराना सुनिश्चित ,राशन कार्ड से संबंधित लंबित प्रतिवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश सभी मार्केटिंग अफसर एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया। उठाव एवं वितरण से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी एम ०ओ और एसडीओ, जिला प्रबंधक राज खाद्य निगम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ससमय उठाव एवं वितरण कर जो भी राशन कार्ड धारी हैं उनको अनाज देना सुनिश्चित करें।

सीएमआर की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई जिसमें जिलाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता अधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेष बचे हुए सीएमआर की आपूर्ति 2 से 3 दिन के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करने का निर्देश एवं समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण में अपेक्षित प्रगति हुई है। इस हेतु उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों की प्रशंसा की एवं निर्देश दिया कि आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी डीएम एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मार्केटिंग अफसर इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button