भवदेपुर चमड़ा गोदाम में काम करने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी, आक्रोशित भीड़ किया कई दुकानों-घरों में तोड़फोड़ व आग के हवाले

सीतामढ़ीः शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर में कल रात 9 बजे चमड़ा गोदाम में काम करने वाले रौशन राम का शव मिलने से परिजनों मे चित्कार मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि भवदेपुर स्थित हाजी नेयाज अहमद के पुत्र शमशाद अहमद पप्पू के चमड़ा गोदाम में रौशन राम (35) कई वर्षों से काम कर रहा था, रौशन राम के पिता हरिश्चंद्र राम वहीं उसके दादा भी उसी चमड़ा गोदाम में काम करते थे। कल रात्रि लगभग 9:00 बजे रौशन राम गोदाम के गेट पर गिरा मिला, जिसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने रीगा थाना को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया, जिसे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची रीगा थाना पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। रीगा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की हत्या है या आत्महत्या। आसपास के लोगों ने बताया है कि मृतक शराबी था जो प्रतिदिन शाम को शराब के नशे में टूल रहा करता था। घटना के बाद आज सुबह स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। लोगों ने सड़क जामकर कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया, कई मोटरसाइकिल को जलाए जाने की सूचना है। वहीं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये है। जिसके बाद मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को काबू में किया। लोग हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button