केंद्र एवं राज्य सरकार की घोषणाएं ढपोरशंखी एनडीए सरकार नौजवानों को नौकरी देने में असक्षम -चक्रपाणि
केंद्र एवं राज्य सरकार की घोषणाएं ढपोरशंखी
एनडीए सरकार नौजवानों को नौकरी देने में असक्षम -चक्रपाणि
जे टी न्यूज, पूर्णियां:

झंझारपुर लोकसभा प्रभारी सह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु मधुबनी से लौटने के क्रम में युवराज होटल पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की घोषणाएं ढपोरशंखी है। प्रत्येक साल 2 लाख नौकरी देने के वादे हवा हवाई रह गई है l सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण किया जा रहा है। पुलवामा हमले एवं 3 किलो आरडीएक्स जांच नहीं हुआ है। केंद्र एवं राज्य सरकार जाति जनगणना नहीं कराना चाहती है। राज्य एवं जिला में अपराध बढ़ रहा है l विकास योजनाओं में लूट मची हैl केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाएं गरीब जनता को नहीं मिल रही है। देश के प्रधानमंत्री अदानी एवं अंबानी के सामने नतमस्तक हैं l शिक्षा व्यवस्था निजीकरण किया जा रहा है l आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है।
वहीं जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गांव में जाकर राष्ट्रीय जनता दल के उपलब्धि को बताया जा रहा है। संगठन को मजबूत कर संघर्ष किया जाएगा। सभी जाति धर्म के लोगों को राजद में शामिल किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता डॉoआलोक राज, अवनीश कुमार,राजेश यादव, मोहम्मद बिलाल, गौतम बनर्जी, रंजीत कुवर आदि शामिल थे।


