महादलित टोला में राशन कार्ड को लगा शिविर
महादलित टोला में राशन कार्ड को लगा शिविर

जेटी न्यूज,खजौली: प्रखंड के सुक्की पंचायत के वार्ड-7 महादलित मुशहरी टोला में नया राशन कार्ड बनाने को लेकर एमओ प्रवण प्रकाश के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। उनहोने कहा कि सदर एसडीओ मधुबनी के आदेश पर शिविर लगाया गया है। जिसमें महादलित टोले में राशन कार्ड से वंचित परिवारों से आवेदन लिया गया। राशन कार्ड में नये लाभुकों का नाम जोड़ा गया एवं आॅन द स्पाॅट त्रुटि निराकरण भी किया गया। एमओ प्रणव प्रकाश ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के महादलित टोले में कैंप लगाकर नया राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने के लिए कैंप लगाया जायेगा ताकि राशन कार्ड से वंचित सभी परिवारों को राशन का लाभ मिल सके। मौके पर कार्यपालक सहायक अरविंदर कुमार,मुखिया अशोक कुमार सिंह,समाजसेवी राजीव कुमार,राजस्व कर्मचारी अरविंदर कुमार मौजूद थे।
को



