कमरे के अभाव में छात्र , छात्राएं बरामदे में पढ़ने को मजबूर
कमरे के अभाव में छात्र , छात्राएं बरामदे में पढ़ने को मजबूर

जे टी न्यूज़ बिस्फी (रंधीर यादव ) : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का व्यवस्था चिंताजनक है . जिससे शिक्षक सहित छात्र एवं छात्राओं को भी कई प्रकार के समस्या से जूझना पड़ रहा है. विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक के संचालन के लिए मात्र 4 कमरे है . एक कमरे में विद्यालय का कार्यालय है और दूसरे कमरे में एम. डी .एम चलता है .आठवीं वर्ग का संचालन दो कमरे में होता है जिस कारण ठंड के मौसम में भी बच्चों को बरामदे पर पढ़ने पर मजबूर होना पड़ता है . वर्ग 1 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं की संख्या 294 है . विधालय के प्रधानाचार्य मो. शबनम कमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार विभाग को कमरा बनाने के लिए पत्र लिखा गया है परन्तु अभी तक इस बात कोई ध्यान नहीं दिया गया है . इस संबंध पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चहुटा अंचल महेश पासवान ने बताया कि इस समस्या का पत्राचार विभाग से की गई है . जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।




