गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें, देश की जनता से माफी मांगे

पटना में निकला प्रतिरोध मार्च, बुद्ध स्मृति पार्क के समीप हुई सभा

प्रेस रिलीज | 30 दिसम्बर
गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें, देश की जनता से माफी मांगे

डॉ. अंबेडकर के अपमान के खिलाफ वाम दलों का राज्यव्यापी विरोध

संविधान की जगह मनुस्मृति थोपने की भाजपा – संघ की कवायद कभी कामयाब नहीं होगी

पटना में निकला प्रतिरोध मार्च, बुद्ध स्मृति पार्क के समीप हुई सभा

पटना 30 दिसंबर 2024

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ देश भर में व्यापक गुस्सा है. जगह – जगह विरोध हो रहे हैं. लेकिन न तो अमित शाह और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने और उपचारात्मक कार्रवाई करने को तैयार हैं. इसके खिलाफ आज वाम दलों ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर देशव्यापी विरोध – प्रदर्शन के तहत राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिला मुख्यालयों पर विरोध दर्ज किया.

भाकपा–माले, सीपीआई, सीपीएम और एआइएफबी व आरएसपी ने संयुक्त रूप से आज के विरोध का आह्वान किया था. राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर से अमित शाह के इस्तीफे की मांग के साथ प्रदर्शन शुरू हुआ और बुद्ध स्मृति पार्क के पास एक सभा आयोजित की गई जिसे विभिन्न दलों के नेताओं ने संबोधित किया.

पटना में आज के प्रदर्शन मे सीपीएम के सर्वोदय शर्मा, विधायक सत्येंद्र यादव, मनोज चंद्रवंशी, शिवकुमार विद्यार्थी, भाकपा माले के सरोज चौबे, विधायक महबूब आलम, अभ्युदय, सीपीआई के गुलाम सरवर आजाद, विनोद कुमार, विश्वजीत कुमार सहित भोला दिवाकर, गणेश शंकर सिंह, देवेंद्र चौरसिया, सत्येंद्र प्रसाद, देवाशीष,सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, समता राय, शिवसागर शर्मा, शंभूनाथ मेहता, पन्नालाल सिंह, अनय मेहता, संजय यादव, सबीर कुमार, प्रीति कुमारी, पुनीत कुमार, विनय कुमार आदि शामिल रहे.

सभा को संबोधित करते हुए विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा व आरएसएस की घृणा का प्रदर्शन है. मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है. लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान की जगह मनुस्मृति को थोपने की भाजपाई कोशिश को देश की जनता बेनकाब करेगी.

पटना के अलावा आदि जगहों पर भी प्रदर्शन किए गए!
भवदीय
मनोज कुमार चंद्रवंशी

Related Articles

Back to top button