सोनाहातु – राहे में माकपा ने गृहमंत्री अमित शाह का पूतला फूंका, अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगे का नारा गूंजा

सोनाहातु – राहे में माकपा ने गृहमंत्री अमित शाह का पूतला फूंका, अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगे का नारा गूंजा

जे टी न्यूज, रांची: वामदलों के देशव्यापी आव्हान के तहत माकपा द्वारा सोनाहातु एवं राहे में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूतला फूंका गया। अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो , संविधान से देश चलेगा, मनुस्मृति से नहीं आदि नारे लग रहे थे।
मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए माकपा झारखंड राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो ने कहा भारत के संसद में भारतका संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का गृहमंत्री द्वारा अपमान के खिलाफ आज देशभर में गृहमंत्री अमित शाह का पूतला फूंका गया एवं इस्तीफा का मांग उठाया गया।इस अवसर पर माकपा राज्य कमिटी सदस्य रंगोवती देवी, जिला कमिटी सदस्य उमेश महतो, शोभाराम महतो, जयपाल मुंडा,राखोहरी चौधरी,लोकल कमिटी के मनमोहन प्रमाणिक, जगन्नाथ मुंडा,सोमा मुंडा,कनक मुंडा,अजगुत महतो,गुरूचरण महतो, कार्तिक दास , जितेन्द्र दास आदि उपस्थित थे।

www.jhanjhattimes.com

Related Articles

Back to top button