राजद विधायक ठाकुरगंज सऊद आलम ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को किया सम्मानित
राजद विधायक ठाकुरगंज सऊद आलम ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को किया सम्मानित

जे टी न्यूज, किशनगंज (प्रभाष कु. कर्मकार):- दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सभागार भवन में नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को माला व सोल पहनाकर किया सम्मानित, जिसमें सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे कार्य करने की बात कही,पैक्स में हो रही समस्या से भी अवगत हुए,सम्मानित किये गये पैक्स अध्यक्ष, मनीष कुमार सिंह, धीरज कुमार, उमेश कुमार, अंशु चौधरी,मो.तूफेल,शिवनारायण सिंह,फिरोज आलम, मो. मोजीब,मो.सरफराज आदि !

