निबंधन विभाग के पेपर लेस प्रक्रिया के विरोध में कातिबों द्वारा काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन
निबंधन विभाग के पेपर लेस प्रक्रिया के विरोध में कातिबों द्वारा
निबंधन विभाग के पेपर लेस प्रक्रिया के विरोध में कातिबों द्वारा काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : शहर के जिला अवर निबंधन कार्यालय के समक्ष बिहार दस्तावेज नवीस संघ जिला शाखा समस्तीपुर के बैनर तले कातिबों ने बिहार सरकार के निबंधन विभाग द्वारा पेपर लेस निबंधन प्रक्रिया के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुवेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पेपर लेस निबंध प्रक्रिया शुरू होने से निबंध कार्य से जुड़े पचास हजार से अधिक कातिबों के निबंध कार्य में सहभागिता समाप्त हो जाएगी और उनके परिवार के रोजी-रोटी पर खतरा उत्पन्न हो जाएगी। एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ निबंधन विभाग के निबंध कार्य प्रणाली में बदलाव लाकर पेपर लेस निबंध प्रक्रिया करने की बात कर रही है यदि पेपर लेस निबंध प्रक्रिया शुरू होगी तो हम कातिबों के सहभागिता समाप्त हो जाएगी ।
हमारी सरकार से यह मांग है कि सरकार जब-जब निबंध कार्य की प्रक्रिया में बदलाव करती है और करती रही है तो हम लोग भी उसमें सहयोग देते रहे हैं लेकिन अब हम लोगों को ही सरकार निबंध कार्य की प्रक्रिया से बाहर करने का रुख अख्तियार किए हुए हैं जिससे अब हम लोगों का लेखन कार्य समाप्त हो जाएगा और कातिबों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो जाएगी इसी के विरोध में हमारे महासंघ के आदेशानुसार एकदिवसीय काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है अगर सरकार हमारी मांग को ध्यान में रखते हुए इस पर कोई अमल नहीं करती है तो हम कातिबों के द्वारा पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष लालो प्रसाद राय, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, जीवछ कुमार झा, पवन कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार झा, सुधीर वर्मा, आले नबी सहित सैकड़ों कातिब मौजूद रहे।



