बर्ड फेस्टिवल पर संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने जंगल में पहुंचकर किए परिंदों के दीदार
बर्ड फेस्टिवल पर संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने जंगल में पहुंचकर किए परिंदों के दीदार
जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) रविवार को राष्ट्रीय पक्षी दिवस के मौके पर पंछियों के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने के लिए सासाराम गीता घाट आश्रम के पास बर्ड वाचिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन रोहतास वन प्रमंडल व संत जोसेफ स्कूल के तत्वाधान में कराया गया। वन अधिकारी द्वारा बच्चों को जंगल में ले जाकर बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के पंछियों के दीदार कराते हुए उनसे संबंधित जानकारियां दी। जहां पर विविध प्रजाति के पंछियों को देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में मौजूद फॉरेस्ट रेंजर से बच्चों ने जंगल एवं पंछियों से संबंधित तमाम प्रकार के सवाल पूछे। फॉरेस्ट रेंजर ने उन सवालों के संतोषजनक जवाब दिए।
प्रतियोगिता का विषय पंछियों का जन जीवन में महत्व के ऊपर चित्रकला मे प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा – सातवीं की छात्रा निशा कुमारी, द्वितीय स्थान आठवीं – कक्षा की अस्मिता कुमारी व तृतीय स्थान प्राकृतिक पटेल को फॉरेस्ट रेंजर मोहम्मद अफसार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे सुहाना, सोनाक्षी, आरूषि, शिल्पी, प्रकृति पटेल, अस्मिता, सेजल, अविषु, आर्यन, लक्की, आकृति, आरव आर्यन, मुस्कान, सोनाक्षी मौर्या, आरव मेहता, निशा, प्रिया, सृष्टि, दिवाकर, शिवम, खुशी, सृष्टि मौर्या के साथ स्कूल के शिक्षक गण भी मौजूद रहे।


