यूआर कॉलेज रोसड़ा में शोक सभा आयोजित
यूआर कॉलेज रोसड़ा में शोक सभा आयोजित

जे टी न्यूज़, रोसड़ा/समस्तीपुर : यूआर कॉलेज, रोसड़ा के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर धर्मकांत ठाकुर का शुक्रवार को निधन हो गया। शनिवार को कॉलेज परिवार की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने शोक संदेश पढ़कर सुनाया। शोक संदेश के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्वर्गीय धर्मकांत ठाकुर के सहकर्मियों एवं शिष्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

यूआर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी क्रमशः प्रोफेसर रामजी महतो, प्रोफेसर शंभू नाथ झा, प्रोफेसर शिवशंकर प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम अहमद, प्रोफेसर गोरी शंकर प्रसाद सिंह, प्रोफेसर परमानंद मिश्रा, उमेश नारायण चौधरी, प्रोफेसर भाग्य नारायण चौधरी, रामचंद्र ठाकुर, राम बिहारी ठाकुर,रामचंद्र ठाकुर एवं महाविद्यालय के वर्तमान प्राध्यापक क्रमश प्रोफेसर प्रवीण कुमार प्रभजन, डॉ. विनय कुमार, डॉ. निविद चंद्रा, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. उमाशंकर साह, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. सौरभ कुमार झा, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार राम, हेमकांत ठाकुर, डॉ. सुमन पासवान, ललित मंडल, बालबोध चौधरी, मनोज कुमार यादवेंदु, कुमारी राज, अंकित कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार राय, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, सुष्मिता कुमारी एवं उनके सहयोगी अधिवक्ता कपिलदेव सहनी व अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सहनी आदि मौजूद थे।



