वीर बसावन बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक व मुखिया स्व.राजा राम राय का 12वीं पुण्यतिथि मनाई गयी
वीर बसावन बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक व मुखिया स्व.राजा राम राय का 12वीं पुण्यतिथि मनाई गयी

करगहर(रोहतास)जिला रोहतास प्रखंड करगहर ग्राम पंचायत समरडिहां के ग्राम समहुता मे वीर बसावन बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय का संस्थापक एवं 20 वर्षों से मुखिया रहें स्वर्गीय राजा राम राय का 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया अनिल कुमार राय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर चौबे पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र लाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृपा शंकर राय व आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र गुप्ता समस्त शिक्षक विद्यार्थी अभिभावक उपस्थित रहें।

पुण्यतिथि पर जो विद्यार्थी अच्छा नंबर के साथ रिजल्ट प्राप्त किया उन्हें पुरस्कार वितरण कर प्रसन्नचित मन से भरपूर स्वागत किया गया। पुण्यतिथि के अवसर गायक मनीष शर्मा महफिल में ऐसा समां बांधा की तालियों की गूंज से पूरी महफिल जगमगा उठी ये अरवल जिला के रहने वाले हैं। अपने गायकी से इन्होंने पूरे हिंदुस्तान में अपनी पहचान बना रखी है। उनके द्वारा समाज के साथ का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया गया।



